Chhattisgarh News: भीषण गर्मी के बीच आज कई ऐसे मामले सामने आते है, जहां इंसान को पानी के लिए अक्सर संघर्ष करते देखा जाता है. बालोद जिले के कई गांव ऐसे है, जहां पानी की समस्या से आज भी लोग जूझ रहे है. ऐसे में पशु-पक्षियों के लिए पानी की चिंता करना किसी पुण्य के काम से कम नहीं है. वहीं बालोद जिले की अभिप्रेरणा ग्रुप द्वारा पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया गया है.
अभिप्रेरणा ग्रुप ने 2 साल पहले शुरू किया था अभियान
पूरे मामले में अभिप्रेरणा ग्रुप की महिला सदस्यों कि माने तो वे इस अभियान की शुरुआत करीब 2 साल पहले कर चुके है. अभिप्रेरणा गुप की महिलाओं द्वारा सबसे पहले सकोरे की व्यवस्था के लिए मंदिर पहुंचे. माता के मंदिरो में नवरात्रि पर ज्योति कलश स्थापना के बाद इसे विसर्जित कर दिया जाता था, लेकिन इन महिलाओ ने इन सकोरे को वापस लाकर उसे पुनः उपयोग में लाने का विचार किया और अपने घर के साथ साथ दुसरो के घरों में भी पक्षियों के लिए दाना पानी पात्र रखने का मुहिम चलाया.
घर-घर जाकर बांट रही सकोरे
इनके द्वारा बालोद के अलग-अलग क्षेत्र में घर-घर जाकर चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखने सकोरा वितरण किया जा रहा है, साथ में प्रेरित भी कर रहे है कि “पहले दिन हमारा अन्य दिन आप का” इस उद्देश्य के साथ लोगों को सकोरा वितरण किया गया. वही इस ग्रुप के महिलाओ ने लोगो से ये भी अपील की है कि छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्र से भी जो लोग इस मुहिम में जुड़ते जा रहे हैं वे अपनी फोटो जरूर शेयर करे ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके.
बता दें कि बालोद जिले के अभिप्रेरणा ग्रुप की ये महिलाएं शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई है. गर्मी के दिनो मे जब गर्मी की छुट्टियां चल रही है तो इनके द्वारा लोगो को पशु पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.