Vistaar NEWS

Chhattisgarh: कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का नार्को टेस्ट कराएगी ACB-EOW, लगाया आवेदन

Chhattisgarh News

आरोपी सूर्यकान्त त्रिपाठी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाल मामले में ACB/EOW आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने जा रही है, इसके लिए  ACB/EOW की स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया है. इसमें सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर समेत कस्टम मीलिंग के आरोपी रोशन चंद्राकर के नार्को टेस्ट की मांग की गई है.

जानिए क्या है छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला

छत्तीसगढ़ में कथित 500 करोड़ रुपए के कोयला घोटाला मामले में लेवी वसूली का मामला ED की रेड में सामने आया था. कोयला परिवहन के दौरान कोयला व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था. खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने इसके लिए 15 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया था. इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी. पूरे मामले का मास्टरमाइंड किंगपिन कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया है, जो व्यापारियों से 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास जमा करता था. जिसके बाद खनिज विभाग पीट पास और परिवहन पास जारी किया करता था.

Exit mobile version