– भूपेन्द्र साहू
CG News: बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम टेकराम महेशवरी को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरिफ्तार किया गया है. दरअसल साजा एसडीएम टेकराम महेशवरी भूमि डायवर्सन के नाम पर दिव्यांग प्रार्थी से ₹20000 की रिश्वत की मांग की गई थी.
ACB ने साजा SDM समेत उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार
जिसके बाद दिव्यांग प्रार्थी तुकाराम पटेल ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के व्यपवर्तन (Diversion) हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा,में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर आरोपी एस.डी.एम. साजा टेकराम माहेश्वरी द्वारा 1 लाख रु० रिश्वत की मांग की जा रही है. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था.
ये भी पढ़ें- CG News: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती से आगे बढ़ी फोर्स, खोले गए 2 नये कैंप
शिकायत सत्यापन दौरान आरोपी एस.डी.एम. द्वारा मोलभाव कर 20,000 रु० रिश्वत पर सहमत हुआ और 10,000 रु० एडवांस के रूप में ले लिया। आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी टेकराम माहेश्वरी, SDM साजा और उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को शेष रकम 10,000 रु० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है. प्रकरण मे उनके विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानो के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.