Vistaar NEWS

Chhattisgarh: नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद 5 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Chhattisgarh News

सुरक्षा जवान

Chhattisgarh News: 30 जून को नारायणपुर जिले के थाना कोहकामेटा/थाना सोनपुर/कैम्प ईरकभट्टी/कैम्प मोहंदी/कैम्प ढोढरीबेड़ा से डीआरजी, बीएसएफ, एसटीएफ व आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए हिकुलनार, घमण्डी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी. वहीं संयुक्त अभियान के दौरान 2 जुलाई को लगभग 10:30 बजे हिकुलनार व घमण्डी गांव के बीच पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

नक्सलियों के शव हुए बरामद, पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक कुल 05 पुरुष माओवादियों के शव एवं 01 नग .303 रायफल, 03 नग .315 बोर रायफल, 02 नग muzzle loading रायफल, BGL लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर प्रभात कुमार द्वारा बताया गया है कि इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में माओवादियों के घायल होने और मारे जाने की प्रबल संभावना है. उप पुलिस महानिरीक्षक, के.एल. ध्रुव द्वारा बताया गया है कि संयुक्त अभियान में दंतेवाडा डीआरजी, जगदलपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल है. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया है कि वर्ष 2024 में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप बस्तर रेंज अंतर्गत अब तक कुल 136 माओवादियों के शव, 482 माओवादियों को गिरफ्तार, 453 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में जगह-जगह अतिक्रमण, सड़क पर खुले आम घूम रहे मवेशी, लोगों का चलना हुआ मुश्किल

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया है कि बस्तर रेंज में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा क्षेत्र की जनता की जान-माल की रक्षा हेतु सदैव तत्पर होकर माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से कार्यवाही की जायेगी, जिससे क्षेत्र की जनता को नक्सल गतिविधियोें से मुक्ति मिलने के साथ-साथ बस्तर को एक नया सकारात्मक पहचान प्राप्त हो सके. संयुक्त ऑपरेशन में दंतेवाडा डीआरजी, जगदलपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी, एसटीएफ तथा आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल.

मारे गए नक्सलियों की हो रही शिनाख्ती

प्राथमिक शिनाख्ती कार्यवाही के आधार पर मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सुरक्षा टीम के PLGA कंपनी नंबर 1 का पाया गया l विस्तृत रूप से शिनाख्ती कार्यवाही सुरक्षा बलों के कैंप वापसी उपरांत की जावेगी. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी. मुठभेड़ के संबंध में फोटोग्राफी एवं वीडियो थोड़े समय पश्चात जारी की जायेगी.

Exit mobile version