Vistaar NEWS

Chhattisgarh: अग्निवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

chhattisgarh

अग्निवीर भर्ती

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अगले महीने अग्निनीर भर्ती रैली परीक्षा होने वाली है. 4 से 12 दिसंबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेड्समेन पोस्ट के लिए ये परीक्षा सभी 33 जिलों में आयोजित की जाएगी.

कब से कब तक होगी परीक्षा

सेना द्वारा 22 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में पास उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल हो सकेंगे. भर्ती रैली परीक्षा का आयोजन 4 से 12 दिसंबर तक किया गया जाएगा. इसके लिए रायपुर समेत प्रदेश के सभी 33 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

रैली में शामिल होने वाले योग्य अभ्यर्थियों अपना प्रवेश पत्र JIA Website (www.joinindianarmy.nic.in) पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों की ई-मेल पर पर एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड व सभी कागज रैली अधिसूचना के अनुसार और साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल भी लेकर आना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- CG News: CM साय की सहजता ने मोहा सबका मन, गोर्वर्धन पूजा कर गायों को खिलाया गुड़ और खिचड़ी

किन पदों के लिए परीक्षा

इस परीक्षा के जरिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडसमेन पदों के लिए चयन किया जाएगा. इन सभी पदों के लिए (दसवीं व आठवीं) योग्ता है.

कहां करें संपर्क

रैली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास या फिर टेलीफोन नंबर 0771-2965212 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सदस्यता अभियान में फिसड्डी साबित हुए 15 BJP विधायक, पूरा नहीं कर पाए लक्ष्य

Exit mobile version