Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव के साथ आज से खुले सभी स्कूल, सीएम साय ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

Chhattisgarh News

शाला प्रवेश उत्सव की तस्वीर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज से सारे स्कूल खुल गए हैं. प्रदेश के तमाम स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है. पहले 18 जून से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाकर 26 जून तक कर दिया था.

बच्चों और शिक्षकों में दिखा उत्साह

बता दें कि बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के दौरान वेलकम पार्टी भी दी जाएगी. स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया जाएगा. प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा/ स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किए जाने की तैयारी है. स्कूल परिवार की ओर से उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में स्मार्ट क्लास लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार, ABVP ने कुलपति को हटाने किया प्रदर्शन

सीएम विष्णु देव साय ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने हेतु प्रेरणा दी. नव प्रवेशी छात्रों और शिक्षकों को भी विशेष संदेश दिए. आज से शुरू हो रहा है नया सत्र.

Exit mobile version