Vistaar NEWS

Chhattisgarh: अंबिकापुर फॉरेंसिक टीम व विधिक विशेषज्ञ पुलिस जवानों और अफसरों को वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी के लिए कर रहे ट्रेन

Chhattisgarh News

पुलिस जवानों और अफसरों को ट्रेनिंग देते विशेषज्ञ

Chhattisgarh News: नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में अंबिकापुर पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को रेंज स्तरीय फोटो वीडियोग्राफी प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग की उपस्थिति में ट्रेनिंग का समापन किया गया. आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि आगामी महीने से नवीन कानून कों रेंज सहित समस्त जिले मे लागू किया जाना हैं. कानूनों के परिपालन मे पुलिस अधिकारी कर्मचारियों कों तकनीकी रूप से दक्ष करने एवं कार्यकुशलता कों बढ़ाने समय समय पर नये कानून सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर फोटो वीडियोग्राफी के तकनीकी व कानूनी पहलु की जानकारी दी गई है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में फॉरेंसिक टीम, विधिक विशेषज्ञों एवं फोटो, वीडियोग्राफी के विशेषज्ञों की देखरेख में कार्यशाला संचालित हुई है, पुलिस की बेहतर फोटो वीडियोग्राफी कई निराधार सवालों को स्वमेव की ख़ारिज कर देते हैं.

पुलिस जवानों और अफसरों को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की दी गई ट्रेनिंग

पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्यशाला कों सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर से आपके ज्ञान मे एक नयी तकनीक का समावेश हुआ हैं, अच्छी वीडियोग्राफी से घटनास्थल के दूर रहकर भी सम्पूर्ण परिदृश्य कों आसानी से समझा जा सकता है, विशेषज्ञों द्वारा आप सभी कों कैमरा हैंडलिंग की कई तकनीक बताई गई हैं, समय समय पर अपने जिलों मे अभ्यास करते रहे, और नवीन क़ानून के क्रियान्वयन की दिशा मे अपना योगदान देने निर्देशित किया गया.

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर में रोक-टोक करने से नाराज बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह, एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ एसके सिंह द्वारा नवीन कानूनों के सम्बन्ध मे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को फोटो, वीडियोग्राफी से सम्बंधित जानकारी दी गई, कैमरा हैंडलिंग व तकनीकी विशेषज्ञ दीपेंद्र दीवान व अखिलेश भरोष द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला मे रेंज से आए सभी प्रशिक्षणार्थियों कों कैमरा, सम्बंधित उपयोगी वस्तु और घटनास्थल मे कैमरा उपयोग करने के तरीको पर चर्चा कर बारिकी से सभी तकनिकी पहलुओं पर जानकारी साझा की गई.

Exit mobile version