Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: सीपत में खेत जा रहे बुजुर्ग की हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News

पकड़ा गया आरोपी

Chhattisgarh News: बिलासपुर के  सीपत थाने में हत्या का मामला सामने आया है. यहां दैहान पारा निवासी लोचन धुरी 60 वर्ष अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था, इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर आया और लोचन के गले में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि पुलिस ने उसके जीवित होने के सन्देह पर उसे अस्पताल में भर्ती जरूर कराया, लेकिन डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

इस घटना में बड़ी अजीबो-गरीब बात यह है, कि पुलिस ने मामले में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वह अपना नाम नहीं बता पा रहा है. पुलिस के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, और यही वजह है कि वह किसी से बात भी नहीं कर पा रहा है. पुलिस ने उससे पूछताछ की है, लेकिन वह फिलहाल खामोश है, और पुलिस लगातार यह उगलवाने में लगी है कि आखिर उसने बुजुर्ग की हत्या क्यों की है?

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने दुर्गा कॉलेज में डाला वोट, बोले- रायपुर की जनता इस बार इतिहास रचेगी

डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची

सीपत थाने की पुलिस को जब यह सूचना मिली, तब उन्होंने डायल 112 को फोन कर गांव जाकर हालात समझने की बात कही. इसके बाद कुछ पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 30-35 साल के बीच का है, लेकिन उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं बताई जा रही है, और यही कारण है कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में रखा है.

Exit mobile version