Vistaar NEWS

Chhattisgarh: रायपुर में बनियान गैंग हुए सक्रिय, रेकी कर घरों में करते है चोरी, CCTV फुटेज आया सामने

Chhattisgarh News

बनियान गैंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Chhattisgarh News: आपने चड्डी बनियान गैंग तो सुना ही होगा. जो घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. अब राजधानी रायपुर में भी एक नया गैंग इन दोनों लोगों के घरों को निशाना बना रहा है. इस गैंग का नाम बनियान गैंग है, क्योंकि इस गैंग के सारे सदस्य एक कलर की बनियान पहनकर चोरी करते हैं, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इस गैंग के लोग पहले दबे पांव घरों की रेकी करते है, इस गैंग में एक, दो, तीन, 4 सदस्य है. गैंग बाकायदा अपने साथ कटर लेकर आते हैं. गैंग के सदस्य किसी भी कॉलोनी में घुसने से पहले अपने चप्पल निकाल कर रख देते हैं. उसके बाद नंगे पांव कॉलोनी में दाखिल होकर घरों की रेकी करते हैं. जहां मौका मिला वहां हाथ साफ कर जाते है.

बढ़ता जा रहा बानियान गैंग का आतंक

रायपुर के आउटर इलाकों में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. रायपुर से लगे मंदिर हसौद क्षेत्र में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. मंदिर हसौद के गैलेक्सी नू टाउन और टेकारी सोसायटी में पिछले 3 महीने में 10 से ज्यादा बार चोरों ने अलग-अलग घरों के ताले तोड़े है. जिसमें लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गए. वहां के रहवासियों ने बताया कि चारों ओर से बाउंड्री वॉल खुली है. पुलिस की पेट्रोलिंग भी कम होती है. जिसके चलते खाली घरों को चोर निशाना बना रहे है. वही महिलाओं का यह भी कहना था कि हमें यहां दिन में भी असुरक्षित महसूस होता है मोहल्ले में केवल महिलाएं अकेले रहती हैं जिसके कारण हमें बच्चों को भी अकेले छोड़ने में मुसीबत होती है हमने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने उचित इलाज को लेकर दिए निर्देश

मामले की हो रही जांच – एडिशनल एसपी

एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि  परसों इस शिकायत के संबंध में जानकारी मिली है, इससे पहले दिन में भी चोरी की शिकायत मिली है जिसकी पता साजी की गई. जिसमें आरोपी का नाम सामने आया है क्राइम ब्रांच द्वारा उसकी पता साजिश की जा रही है कल की जो शिकायत मिली है उसमें अपराध पंजी बद किया गया और कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है और आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Exit mobile version