Vistaar NEWS

Chhattisgarh: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पहुंचे रायपुर, बिलाईगढ़ के भटगांव में करेंगे जनसभा

Chhattisgarh News

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)

Chhattisgarh News: बलौदा बाजार हिंसा के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज रायपुर पहुंचे. वो बिलाईगढ़ के भटगांव में जनसभा करेंगे. उन्होंने आने के बाद कहा- सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ, सतनामी समाज को टारगेट किया गया.

सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ – चंद्रशेखर आजाद

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ ,सतनामी समाज को टारगेट किया गया. बहुत बड़ी संख्या में लोग जेल में है ,उनसे मिलने जाऊंगा. लंबे समय तक सतनामी समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, तब हिंसा हुई. मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता लेकिन जब तक जांच नहीं होगी. तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन दोषी है? सतनामी समाज को बदनाम करना यह सरकार को शोभा नहीं देता. कोशिश करूंगा कि सभी से जानकारी मिले और 2:00 बजे के बाद पीसी करके अपनी बात रखेगा.

ये भी पढ़ें- जानिए छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ करोड़ों का शराब घोटाला? कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

सरकार अपने गिरेबान में झांककर

उन्होंने नेताओं के क्रेडिट लेने सवाल पर कहा कि तो जुल्म करना बंद कर दे सरकार. सरकार अपने गिरेबान में झांककर देखे. इस तरह से समाज पर जुल्म करना. घासीदास को मानने वाले पूरे देश में रहते हैं. सरकार का यह फेलियर है ,आस्था का सम्मान करने में फेल हुई. लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई, सरकार को जवाब देना होगा.

Exit mobile version