Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब UPSC की तर्ज पर होंगी CGPSC की परीक्षाएं

chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(फाइल फोटो)

Chhattisgarh News: CGPSC को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CGPSC की परीक्षाएं UPSC की तर्ज पर करने के लिए आयोग का गठन किया गया है.  दरअसल लगातार परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर यह फैसला लिया गया है. वहीं इसे पारदर्शी बनाने व सुझाव देने के लिए आयोग का गठन हुआ है. यह आयोग PSC के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में गठित किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता आयोग का गठन किया जाएगा. आयोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के साथ ही विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजित करेगी. इसके अलावा वार्षिक कैलेण्डर बनाने और परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में किसका साथ देंगे किसान! क्या बोनस देकर किसानों को साधने में कामयाब होगी बीजेपी?

UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षाएं

संघ लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र भी स्थापित कर सकेगा. गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी करता है. छत्तीसगढ़ ने इस दिशा पर काम करना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आने वाले तीन वर्षों में भरे जाने वाले खाली पदों की जानकारी मांगी थी.

Exit mobile version