Chhattisgarh News: भाजपा और कांग्रेस ने दोनों ही पार्टियां 4 जून का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. दोनों दलों ने अपने एजेंट को मतगणना स्थल पर तैनात करने की पूरी व्यवस्था भी कर चुकी हैं. हर चुनाव की तरह मतगणना से पहले एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं. हालांकि एग्जिट पोल साफ बता रहे हैं कि सरकार NDA की बन रही है.
एग्जिट पोल को भाजपा ने एक्जैक्ट पोल बताया है, वहीं कांग्रेस एग्जिट पोल को अविश्वसनीय बता रही है और जीत के दावे पर अडिग है. जैसे हर राजनीतिक मुद्दे पर सियासी वार-पलटवार होता है वैसे ही अब भाजपा-कांग्रेस के नेता एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर आमने सामने खड़े हैं. देखिए रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें- CG News: मैनपाट की हिलने-डोलने वाली धरती ‘जलजली’ अब खतरे में, लोगों ने बचाने की शुरू की मुहिम
एक्जिट पोल में बनी NDA की सरकार
एबीपी- C वोटर्स
NDA 353-383
इंडिया 152-182
अन्य 4-12 सीटें दी
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स सर्वे
NDA 371
इंडिया एलायंस 125
अन्य को 47 सीटें
न्यूज नेशन
NDA 342-378
इंडिया 153-169
अन्य 21-23 सीटें
रिपब्लिक भारत
NDA 353-368
इंडिया 118-133
अन्य 43-48
रिपब्लिक टीवी
NDA 359
इंडिया 154
अन्य 30
दैनिक भास्कर
NDA 281-350
इंडिया 145-201
अन्य 33-49
जन की बात
NDA 362-392
इंडिया 141-161
अन्य 10-20 सीटें
छत्तीसगढ़ को लेकर एक्जिट पोल के अनुमान
न्यूज 24 टुडे चाणक्य
बीजेपी 11
कांग्रेस 00
इंडिया TV-CNX
बीजेपी 10-11
कांग्रेस 0-01
इंडिया टुडे एक्सिस
बीजेपी 10-11
कांग्रेस 0-1
एबीपी-C वोटर
बीजेपी 10-11
कांग्रेस 0-1
टीवी9 पोलस्ट्रेट
बीजेपी 11
कांग्रेस 00
टाइम्स नाउ ETG रिसर्च
बीजेपी 10
कांग्रेस 1
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका
सात चरणों में वोटिंग होने के बाद शनिवार शाम को एग्जिट पोल सामने आए. छत्तीसगढ़ में भाजपा बढ़त के साथ आगे बढ़ती नजर आई तो वहीं कांग्रेस एक सीट पर सिमट गई. 2019 में कांग्रेस ने 2 सीटें हासिल की थी. जिसमें बस्तर से दीपक बैज और कोरबा से ज्योत्सना महंत चुनावी जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. लेकिन, इस बार एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस का मायूस कर दिया है.
एग्जिट पोल जारी होने के बाद कांग्रेस ने इसे भ्रामक प्रचार और अविश्वसनीय करार दिया और भाजपा की चाल बताई. कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा से अधिक सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करती.