Vistaar NEWS

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कार्यकाल के आखिरी साल अब सांसद भी फहराएंगे गणतंत्र दिवस पर झंडा!

chhattisgarh news

भारत का राष्ट्रीय ध्वज-social media

Chhattisgarh News: देश 26 जनवरी शुक्रवार को 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 26 जनवरी को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे.

कार्यकाल के आखिरी साल सांसद फहराएंगे झंडा

दरअसल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद अब सांसदों की भी पूछ परख बढ़ गई है. प्रदेश के सभी 9 भाजपा सांसद इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराएंगे. उनको अलग-अलग जिलों का मुख्य अतिथि बनाया गया है. दरअसल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश के किसी भी भाजपा सांसद को झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था. अब जबकि सांसदों के कार्यकाल का आखिरी दौर चल रहा है. भाजपा सरकार ने सभी भाजपा सांसदों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनाया है.

यहां मौजूद रहेंगे मंत्री

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर में रहेंगे. वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. पर्यटन और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महासमुंद में रहेंगे. आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे. प्रदेश में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा में रहेंगे, वनमंत्री केदार कश्यप नारायणपुर में रहेंगे, वहीं वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा में उपस्थित होंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़ में, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में और राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन, 10 राज्य, दस दल और दस मुसीबत, हर दलों ने बढ़ा रखी है मुश्किलें

सांसद इन जगहों पर करेंगे ध्वजारोहण

इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ के 9 भाजपा सांसद 26 जनवरी को ध्वजारोहण करेंगे. चूंकि साल 2019 के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार में कांग्रेस सांसद दीपक बैज और ज्योत्सना महंत के अलावा किसी भी भाजपा सांसद को ध्वजारोहण करने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन अब भाजपा सरकार आने के बाद सभी भाजपा सांसद पहली बार 26 जनवरी के मौके पर ध्वजारोहण करेंगे.सांसदों की बात की जाए तो, सांसद गुहा राम सक्ती में, दुर्ग सांसद विजय बघेल बालोद में झंडा फहराएंगे. वहीं सांसद मोहन मण्डावी कांकेर में, सांसद सुनील सोनी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में, सांसद संतोष पाण्डेय खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई जिले में रहेंगे. इसके अलावा चुन्नी लाल साहू गरियाबंद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इन स्थानों में मौजूद होंगे विधायक

विधायक धरमलाल कौशिक मुंगेली में रहेंगे, विधायक अमर अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले और विधायक अजय चंद्राकर धमतरी में ध्वजारोहण करेंगे. इसी प्रकार विधायक रेणुका सिंह सूरजपुर, विधायक भईया लाल राजवाड़े कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में उपस्थित रहेंगे. विधायक गोमती साय जशपुर, विधायक लता उसेंडी कोण्डागांव, विधायक विक्रम उसेंडी बीजापुर में रहेंगे. इसके अलावा विधायक भावना बोहरा कबीरधाम, विधायक नीलकंठ टेकाम सुकमा में रहेंगे. विधायक चैतराम अटामी दंतेवाड़ा, विधायक प्रवीण कुमार मरपची गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में और विधायक आशाराम नेताम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ध्वजारोहण करेंगे.

Exit mobile version