Vistaar NEWS

Chhattisgarh: वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गोपाल व्यास का निधन, सादगी ऐसी कि कतारों में खुद हो जाते थे खड़े

chhattisgarh

पूर्व सांसद गोपाल व्यास

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ से पूर्व राज्यसभा सांसद, BJP के सीनियर लीडर और RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल व्यास का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह 93 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ दिनों पहले ही BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत उन्हें सदस्यता दिलाई थी. गोपाल व्यास की सादगी की चर्चे दूर-दूर तक होते थे. पूर्व सांसद गोपाल व्यास के निधन पर CM विष्णु देव साय, BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव समेत नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.

गोपाल व्यास का निधन

छत्तीसगढ़ की राजनीति के महत्वपूर्ण हस्ती, RSS के वरिष्ठ कार्यकर्ता, BJP के सीनियर लीडर और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास इस दुनिया को अलविदा कह गए. 93 साल की उम्र में गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. वह 2006 से 2012 तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद थे.

सादगी के होते थे चर्चे

गोपाल व्यास बहुत ही सरल स्वभाव के थे. उनकी सादगी के चर्चे तो दूर-दूर तक होते थे. वह ऐसे शख्स थे जो सांसद रहते हुए भी रेल आरक्षण कराने वे स्वयं टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हो जाते थे.

CM विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ नेता गोपाल व्यास के निधन पर CM विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने X पर लिखा- ‘हम सबके अभिभावक और पथ प्रदर्शक, मध्य क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र प्रचारक, पूर्व सांसद गोपाल व्यास जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल हूं. वृहद भाजपा परिवार के भी प्रेरणापूंज ‘शीरू भैया’ का निधन वास्तव में त्याग, तपस्या, कर्मठता और सादगी के एक युग का अवसान जैसा ही है. व्यास जी का संपूर्ण जीवन न केवल समाज सेवा को समर्पित रहा, अपितु देहावसान के उपरांत उनका शरीर भी समाज के काम आएगा.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘अंतिम संस्कार के रूप में ‘देहदान’ का निर्णय वैसा ही है जैसे ऋषि दधीचि ने अपना अस्थि तक दान कर दिया था. निष्कलंक, निष्पाप, स्वयंसेवक स्व. व्यास जी की सरलता हम राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भी पाथेय है. उनकी सादगी ऐसी थी कि सांसद रहते हुए भी रेल आरक्षण कराने वे स्वयं टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हो जाते थे. भाजपा सदस्यता अभियान के तहत व्यास जी को सदस्य बनाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी स्वयं उनके आवास पहुंचे थे, तब ही अंतिम बार शीरू भैया से मिलना हुआ था. उनका समूचा जीवन संदेश की तरह रहा. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर, उनके मार्ग का अनुसरण कर ही हम उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रख सकते हैं. विनम्र श्रद्धांजलि. सादर प्रणाम.’

ये भी पढ़ें- CG News: पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान, हाई कोर्ट पहुंचा मामला

BJP प्रदेशाध्यक्ष ने जताया शोक

BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने गोपाल व्यास के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने X पर लिखा- ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ, पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास जी के गोलोक गमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु श्रीराम से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवार को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.ॐ शांति.’

किया गया देह दान

सीनियर लीडर गोपाल व्यास के पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के बाद रायपुर AIIMS में देह दान के लिए लाया गया.

Exit mobile version