Vistaar NEWS

Chhattisgarh: रायपुर में कोयला व्यापारी के ऑफिस में चली गोली, अमन साहू गैंग के होने की जताई जा रही आशंका

Chhattisgarh News

फायरिंग करने वाले दो आरोपी

Chhattisgarh News: एक माह पहले रायपुर में पुलिस ने चार शूटर्स को गिरफ्तार कर लारेंस विश्नोई-अमन साहू गैंग की एक बड़ी वारदात की आशंका टाली थी, लेकिन शनिवार को गैगस्टर शहर में फायर करने में कामयाब हो गए. दो लोगों ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के उद्योग भवन के पास कोयला व्यापारी के ऑफिस में गोली चलाई है.

बाइक सवार दो युवकों ने की फायरिंग

तेलीबांधा में दोपहर करीब 12 बजे एक ठेका कंपनी पीएआर कंस्ट्रक्शन के सामने बाइक सवार दो युवक हवाई फायर करके भागे हैं. दो से ज्यादा गोलियां चलने की सूचना है और पुलिस ने पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया है. जिस ठेकेदार के दफ्तर के सामने गोली चली है, उसका झारखंड में कंस्ट्रक्शन का काम चलता है.

ये भी पढ़ें- जगदलपुर में छोटे बेटे ने की थी अपनी मां और बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर की गुत्थी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने की पुष्टि

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हवाई फायरिंग की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जाएगी. माना जा रहा है कि यह फायरिंग भी लारेंस विश्नोई या झारखंड के अमन साहू गैंग के गुर्गों ने की है. झारखंड में कोयला और कंस्ट्रक्शन के ठेकेदारों पर इन गैंगस्टर्स से पिछले कुछ माह में कई हमले हो चुके हैं. पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं, लेकिन अब तक गोली चलाकर भागने वाले बाइकर्स का सुराग नहीं मिला है.

Exit mobile version