Vistaar NEWS

Chhattisgarh By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए Congress ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, भूपेश बघेल समेत इन 40 नेताओं का नाम शामिल

CG News

कांग्रेस (फाइल फोटो)

Chhattisgarh By Election: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसके लिए कांग्रेस ने अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है.

कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

इस लिस्ट में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 40 लोगों के नाम शामिल है. इसमें सबसे खास बात यह है कि रायपुर दक्षिण चुनाव के प्रत्याशी के दावेदारों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है, जिनमें प्रमोद दुबे कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा का नाम है. ये 40 स्टार प्रचारक कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे.

Chhattisgarh By Election
कांग्रेस की लिस्ट

5 नवंबर से होगी EVM की कमीशनिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए EVM की कमीशनिंग 5 नवंबर से होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से EVM कमीशनिंग अवलोकन की अपील की है. कमीशनिंग का काम 5 नवंबर को सुबह 10.00 बजे से शुरू कर दिया जायेगा. जिसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर, द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी. मशीनों के कमीशनिंग का कार्य रायपुर में सेजबहार स्थित ई-ब्लाक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जाएगा.

 

Exit mobile version