Chhattisgarh By Election: छत्तीसगढ़ की VIP विधानसभा सीट रायपुर दक्षिण पर होने वाले उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन के पहले दिन 8 आवदेन फॉर्म खरीदे गए. इनमें कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे भी शामिल रहे. इसके बाद सियासत शुरू हो चुकी है, वहीं इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी निशाना साधा है.
प्रमोद दुबे ने के फॉर्म खरीदने पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के नामांकन फॉर्म खरीदने के मामले में पीसीसी दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस लगातार बैठकें कर रही है. कांग्रेस पार्टी उपचुनाव जीतेगी. 20 तारीख को कांग्रेस पार्टी सम्मेलन करेगी. कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम करेंगे. 34 साल का रिकॉर्ड इस बार उपचुनाव में टूटेगा.
चुनाव में सरकार की नाकामियों का मिलेगा फायदा
उपचुनाव में तीसरी पार्टी की भूमिका पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि तीसरी पार्टी का इस चुनाव में कोई प्रभाव नहीं रहेगा. दक्षिण की जनता शिक्षित और जागरूक है. सरकार की नाकामियों को जागरूक जनता जानती है. इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. वहीं गुजरात के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में आई हब बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि युवा लगातार मंत्रियों के बंगले में नौकरी के लिए भटक रहे हैं. हमारी सरकार में नौकरी निकली थी उसका नियुक्ति पत्र भी नहीं दे पा रहे हैं. क्या आई हब खोलेंगे. युवाओं को झांसे में लाकर सरकार भ्रष्टाचार कर रही है. चुनाव से पहले जो वादा किया था उसको भी पूरा नहीं कर पा रही है. टोपी चौधरी ने युवाओं को नालायक कह दिया. बीजेपी नहीं चाहती कि युवाओं को रोजगार दें. इसलिए छत्तीसगढ़ के युवा आक्रोशित है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, CM विष्णुदेव साय ने जताई खुशी
दीपक बैज ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
प्रदेश के कानून व्यवस्था पर पीसीसी दीपक बैज ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था पर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. क्या परिणाम आया उसका? बलौदा बाजार लोहारीडीह सूरजपुर की घटना सरकार की नाकामी है. जिला बदर अपराधी खुले आम किसके संरक्षण में घूम रहे थे. शासन या प्रशासन कौन है जिम्मेदार? निंदनीय घटना है दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. घटनाओं पर सरकार को षड्यंत्र नहीं करना चाहिए.