Vistaar NEWS

Chhattisgarh By-Election: रायपुर दक्षिण में शांत हुआ चुनावी शोर; वोटिंग से पहले जानें कौन किस पर भारी, पढ़ें समीकरण

chhattisgarh by election

रायपुर दक्षिण उपचुनाव

Chhattisgarh By-Election: रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए आज प्रचार का शोर थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन BJP ने शक्ति प्रदर्शन किया. BJP प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में CM विष्णु देव साय ने जनसमर्थन जुटाने मेगा रोड शो किया. रोड शो की शुरुआत CM साय ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण कर की. वहीं, कांग्रेस ने भी प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में जोर लगाया. इस सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. उससे पहले जानिए समीकरण-

CM साय का रोड शो

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रोड शो में CM साय के साथ डिप्टी CM अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी जनता से सुनील सोनी को वोट देने की अपील की. CM का रोड शो जयस्तंभ चौक से शुरू होकर कटोरा तालाब के पास खत्म हुआ. इस रोड शो के जरिए BJP ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की.

कांग्रेस ने भी लगाया जोर

रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भी प्रचार के आखिरी दिन अपना जोर लगाया. आकाश शर्मा ने रथ पर सवार होकर लोगों से हाथ जोड़ते हुए चुनाव में जन समर्थन मांगा. इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत दिग्गज नेता भी इस दौरान जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.

13 नवंबर को वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी.  इस उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा.

ये भी पढ़ें- मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर शहर के इन होटल-रेस्टोरेंट्स में मिलेगी 30 प्रतिशत तक छूट

कितने वोर्टर्स डालेंगे वोट

इस उपचुनाव के लिए 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान के लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.  मतदाताओं में एक लाख 33 हजार 800 पुरुष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.

कौन है आमने-सामने

रायपुर दक्षिण के चुनावी दंगल में BJP ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. BJP प्रत्याशी सुनील सोनी ने पार्षद से राजनीति की शुरुआत की थी. इसके बाद वह रायपुर नगर निगम के सभापति और महापौर रहे. उसके बाद साल 2019 में रायपुर सीट से सांसद बने, लेकिन BJP ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया. अब पार्टी ने सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वह रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सुनील सोनी रायपुर दक्षिण के पूर्व विधायक और वर्तमान में रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बहुत करीबी माने जाते हैं.

जब सुनील सोनी को टिकट मिली तो यह भी कहा गया कि बृजमोहन अग्रवाल की वजह से ही सुनील सोनी को टिकट मिला. बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोनी को जीताने के लिए पूरा दमखम लगा दिए हैं. रायपुर दक्षिण सीट अब तक भाजपा के लिए अभेद किला रहा है. इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार विधायक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इन जिलों के नक्सल पीड़ित परिवार निकालेंगे न्याय यात्रा, महिलायें सफेद साड़ी पहन कर होंगी शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा NSUI के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. आकाश शर्मा की युवाओं के बीच में अच्छी पैठ है. यही वजह है कि कांग्रेस ने इस बार रायपुर दक्षिण से नए और युवा चेहरे पर भरोसा जताया है. कांग्रेस को इस बार उम्मीद है कि आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण, जो भाजपा की परंपरागत सीट रही है वह इस बार इस सीट को फतह करने में कामयाब होंगे. युवा चेहरा होने के नाते आकाश शर्मा ने इस बार के चुनाव को कड़े मुकाबले के मोड़ में ला दिया है.

आसान नहीं चुनाव

आकाश शर्मा के खड़े होने के बाद सुनील सोनी के लिए चुनाव आसान नहीं है. हालांकि सुनील सोनी के पास बृजमोहन अग्रवाल का समर्थन है, जो सुनील सोनी के लिए राहत की सांस लेने की बात है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की है. कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस बार आकाश शर्मा के पक्ष में प्रचार करने मैदान में उतरे नजर आए. कांग्रेस के सभी विधायक दक्षिण में प्रचार करते हुए दिखे हैं. रायपुर दक्षिण का दंगल दिलचस्प है. देखना होगा कि क्या सुनील सोनी को बृजमोहन अग्रवाल की तरह ही जनता का समर्थन मिलता है या फिर इस बार दक्षिण में बदलाव होगा.

Exit mobile version