Vistaar NEWS

CGPSC ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, 10 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड, जानें कब होगी परीक्षा

cgpsc

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग

CGPSC Exams: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC) ने स्टीम इंस्पेक्टर और सिविल जज की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें स्टीम इंस्पेक्टर की परीक्षा 4 मई और सिविल जज परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी.

आयोग ने सिलेबस किया जारी

CGPSC ने दोनों परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया है. इसमें संबंधित विषय के अलावा छत्तीसगढ़ से जुड़े सवालों को भी शामिल किया गया है, जिससे लोकल जॉब मार्केट और राज्य प्रशासन को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की योग्यता को परखा जा सके. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करें और परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं.

10 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड

CGPSC की तरफ से जानकारी दी गई है कि दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

Exit mobile version