Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही छत्तीसगढ़ में पहला प्रशासनिक सर्जरी हुई है. आचार संहिता खत्म होते ही IAS के तबादले शुरू हो गए हैं. वहीं प्रदेश के 3 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले गए है. नीलेश क्षीरसागर को कांकेर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
वही कांकेर कलेक्टर अभजित सिंह को कांकेर से हटा कर विशेष सचिव गृह एवं जेल विभाग का प्रभार दिया गया है. राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश में वासू जैन को अवर सचिव योजना एवं सांख्यिकी विभाग का दायित्व दिया गया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बरसात में 5 लाख पौधे लगाएगा शौण्डिक समाज, शादी में मांस व शराब पर बैन लगाने की भी तैयारी
कांकेर में 22 वे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे नीलेश क्षीरसागर
गौरतलब हो कि IAS नीलेश क्षीरसागर कलेक्टर पहली पोस्टिंग उनकी जशपुर में हुई थी. जहां उन्होंने अपने इनोवेटिव आइडिया से जशपुर में पदस्थ रहते हुए पर्यटन, शिक्षा, चाय बागान ट्राइबल टूरिज्म के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काफी काम किया. जशपुर के बाद में गरियाबंद के कलेक्टर रहे फिर महासमुंद के कलेक्टर रहे. इसके बाद वाह छत्तीसगढ़ के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी थे जहां से उनकी पोस्टिंग कांकेर कलेक्टर की गई है.