Vistaar NEWS

Chhattisgarh: मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मीडिया को किया संबोधित, मतगणना की तैयारियों को लेकर दी जानकारी

Chhattisgarh News

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले

Chhattisgarh News: 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है, वहीं मतगणना कि तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मीडिया को संबोधित किया और मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी दी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मीडिया को किया संबोधित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने मीडिया को संबोधित किया, उन्होंने बताया कि राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए 94 मतगणना हॉल बुक किए हैं.  मतगणना केंद्रों का संपूर्ण जानकारी अभी अभ्यर्थियों को दे दी गई है. कुल 476 सहायक रिटर्निंग, 11 रिटर्निंग अधिकारी, 4362 गुण्नाकर्मी, 1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, 84 विधानसभा क्षेत्र में 14 मेजों में गणना होगी. 6 विधानसभा में मतगणना 21 मेजो में गणना होगी.

ये भी पढ़ें- RSS के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग का समापन, पद्मश्री जागेश्वर बिरहोर समेत कई दिग्गज हुए शामिल

कल 8 बजे पोस्टल बैलेट और 8:30 बजे EVM की गणना होगी शुरू

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ने बताया कि कल 8 बजे रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गणना होगी. वहीं सुबह 8.30 से ईवीएम की गणना शुरू हो जाएगी. डाक मत पत्र के लिए 10-11 मेज तैयार किये गए है, प्रत्येक मेज पर 500 से अधिक डाकमत पत्र की गणना होगी. मतगणना प्रारंभ किए गए नियत समय से एक घंटे पूर्व मतगणना केंद्र पहुंचना होगा.

3 स्तर पर होगा सुरक्षा बल तैनात

मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर बताया कि 100 मीटर तक पैदल चलने पर मतगणना केंद्र पहुंच पाएंगे. निर्धारित प्रवेश द्वारा से ही एंट्री ले सके इसके लिए कलर वाले आईडी बनाए गए हैं. प्रत्येक मतगणना पर मीडिया सेंटर बना कर वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है. किसी भी प्रकार के स्टेटिक कैमरा को ले जाने में प्रतिबंध रहेगा.   काउंटिंग हॉल के अंदर निर्वाचन आयोग के प्राधिकृत लोगो को ही प्रवेश की रहेगी अनुमति. क्षेत्रों में नियुक्ति की गई है.

मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

उन्होंने बताया कि पूरे प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. अभ्यर्थियों को केवल कागज और पेंसिल के साथ प्रवेश की अनुमति होगी.  कूलर, शीतल पेयजल, खाने की व्यस्था की जाएगी. राज्य के मुख्य क्षेत्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिजल्ट ट्रेंड्स को दिखाए जायेंगे.

Exit mobile version