Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बलरामपुर के स्कूल में पढ़ाई छोड़ मिड डे मील बना रहे बच्चे, स्कूली शिक्षक मौके से नदारद

Chhattisgarh News

मिड डे मील बनाते बच्चे

Chhattisgarh News: बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी के शासकीय प्राथमिक पाठशाला छाताकोना के नौनीहाल पढ़ाई छोड़ मध्यान भोजन बना रहे हैं. वहीं गजाधरपुर के नौनिहाल पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और खेत खोदकर पानी निकालकर थाली धोने को मजबूर है. वहीं स्कूल से शिक्षक हमेशा नदारद रहते हैं.

जिले में गिरता जा रहा शिक्षा का स्तर

बलरामपुर जिले में शिक्षा का स्तर गिरता हुआ नजर आ रहा है. स्कूल में शिक्षक समय पर नही पहुंच रहे न नहीं पढ़ाई के ओर ध्यान दे रहे हैं. इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. कुसमी के शासकीय प्राथमिक पाठशाला छाताकोना में देखने को मिला कि स्कूल से हमेशा की तरह शिक्षक व रसोईया नदारद रहते हैं. पढ़ाई के समय नौनिहालो का मिड डे मिल बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया पलटवार

गजाधरपुर में पानी की समस्या से जूझ रहे छात्र-छात्राएं

कुछ इसी तरह के हालात शासकीय प्राथमिक पाठशाला गजाधरपुर का है. यहां छात्र-छात्राएं पानी की समस्या से जूझ रहे है. स्कूल के पास खेत में हाथ से कुआं खोदकर थाली धोते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यहां भी शिक्षक हमेशा की तरह स्कूल से नदारद रहते हैं. इस ओर विकासखंड शिक्षाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. इधर भगोड़े शिक्षकों को प्रत्येक माह वेतन भी पूरा भुगतान किया जा रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी

इधर इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी आशा टोपो से बात किया गया तो उन्होंने बताए कि कुछ दिनों पहले मुझे जानकारी प्राथमिक शाला छाताकोना जो कुसमी ब्लॉक के अंतर्गत आता है. वहाँ पर बच्चे खाना बना रहे हैं ऐसा मुझे सूचना मिली थी मेरे को यह बात संज्ञान में आया मैने तुरंत बीईओ से जानकारी ली. बीईओ को जांच के लिए भेजा था. बीईओ का कहना है कि शिक्षक का पेट खराब था. इसलिए कुछ देर के लिए बाहर गया हुआ था.

Exit mobile version