Vistaar NEWS

साय मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय! क्या हरियाणा फॉर्मूला पर इस दिन नए मंत्री लेंगे शपथ?

chhattisgarh_cabinet

छत्तीसगढ़ विधानसभा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को जल्द ही 2 नए मंत्री मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को प्रदेश की साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) होना संभावित है. इस दिन दो नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बीच यह भी माना जा रहा है कि राज्य में हरियाणा फॉर्मूला लागू हो सकता है, जिसके तहत दो की जगह तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं.

12 जनवरी को ले सकते हैं नए मंत्री शपथ

माना जा रहा है कि 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ में CM साय की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इस दिन प्रदेश को दो नए मंत्री मिल सकते हैं. वर्तमान में साय सरकार के मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद खाली हैं. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद से ही इन दोनों पदों के लिए कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं हो रही हैं.

क्या हरियाणा फॉर्मूला होगा लागू?

छत्तीसगढ़ में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात भी कई दिनों से चर्चाओं में है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए. नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हो गए. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: धर्मांतरण पर सख्त कानून लाएगी साय सरकार, होंगे ये प्रावधान

छत्तीसगढ़ और हरियाणा में 90-90 सीटों की विधानसभा है. दोनों राज्यों में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 12+1 का फॉर्मूला है, लेकिन 2024 में हरियाणा की नायाब सिंह सैनी सरकार में 13+1 का फॉर्मूला से मुख्यमंत्री के साथ 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसलिए छत्तीसगढ़ में भी 13 मंत्री और 1 मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.

मंत्री पद के लिए रेस में ये नाम आगे

मंत्री पद के लिए कुल 7 नेताओं के नामों की चर्चा हो रही है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से मंत्रिमंडल में एक मंत्री का पद खाली था. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद दूसरा पद भी खाली हो गया था. दो मंत्रियों के खाली पद के बीच प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आई.

Exit mobile version