Vistaar NEWS

Chhattisgarh में ‘जनादेश परब’, सरकार के एक साल पूरे होने पर CM साय का बड़ा ऐलान, JP नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Chhattisgarh news

जनादेश परब

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में BJP सरकार के एक साल पूरे होने पर रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित जनादेश परब में कार्यक्रम में शामिल होने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने जनता को संबोधित किया. वहीं सीएम विष्णु देव साय ने जनादेश परब को लेकर बड़ी घोषणा भी की.

जनादेश परब में शामिल हुए जेपी नड्डा

जेपी नड्डा का गजमाला से स्वागत किया गया. आज के ही दिन भाजपा सरकार ने साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ली थी. सरकार के सभी मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. उन्हे बेल मेटल से बनी राम मंदिर की कृति को भेट किया गया जिसे कोंडागांव, बस्तर के कलाकारों ने तैयार किया है. इसके अलावा जेपी नड्डा मे जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए “1 साल बेमिसाल” वीडियो का अवलोकन किया. साथ ही 1124 करोड़ रुपए के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

ये भी पढ़ें- Durg News: 80 साल की बुजुर्ग मां ने अपने बेटे को जंजीरों से बांधा, जानिए क्या रही मजबूरी….

कांग्रेस सत्ता का उपभोग करती है – जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि माता कौशल्या की जन्म स्थल आया हूं. इस पवित्र भूमि को नमन करता है. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने हम सत्ता का उपयोग करते है. कांग्रेस सत्ता का उपभोग करती है. दोनों पार्टियों में यही अंतर है.

ये भी पढ़ें- CG News: नगरीय निकाय चुनाव में खर्च की सीमा हुई तय, जानिए कितना कर सकते हैं खर्च

हर साल जनादेश दिवस मनाएगी बीजेपी सरकार – CM विष्णु देव साय

आज हमारे छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है, एक साल पूरा हुआ है उसको जनादेश परब के रूप में बना रहे है, साइंस कॉलेज के इसी मैदान जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री मोदी इसी साइंस कॉलेज पहुंचे थे, उसी दिन पता चल गया था कि कांग्रेस की सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी.

इस मौके पर CM साय ने घोषणा करते हुए कहा कि, सरकार अगला साल अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाएगी. पूरे प्रदेश में निर्माण कार्य के विकास आगे बढ़ाए जाएंगे. 3 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक यह दिवस मनाया जाएगा. हर साल इसी तरह जनादेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा, क्योंकि 3 दिसंबर को ही नतीजे आए थे और भाजपा की सरकार बनी थी.

Exit mobile version