Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CM साय ने कृषक उन्नति योजना खरीफ के तहत किसानों के खाते में जारी की राशि, CM मोहन यादव समारोह में वर्चुअली हुए शामिल

Chhattisgarh News

समारोह में सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कृषक उन्नति योजना खरीफ के तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रूपये आदान सहायता राशि का किसानों के बैंक खाते में अंतरण किया.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह वर्चुअल माध्यम से समारोह में सम्मिलित हुए. कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और सांसद मोहन मंडावी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर 34 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल किए लॉन्च, बिलासपुर में शुरू हुआ पहला कोच रेस्टोरेंट

मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है – सीएम मोहन यादव

इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश चहुमुखी विकास कर रहा है. पीएम मोदी हर विभाग के लिए जनता के हित में बहुत सारे पैसे दे रहे हैं, इन पैसों को खर्च करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं. पीएम मोदी ने महिलाओं का सम्मान किया, किसानों के लिए ऐसी योजनाएं बनाईं, जिनसे उन्हें आर्थिक मजबूती मिली. छत्तीसगढ़ का विकास अब तेज गति से आगे जाएगा. छत्तीसगढ़ की जनता ने अच्छे-अच्छे गणित फैल कर दिए. 15 साल छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह जी की सरकार रही. चारों तरफ विकास हुआ.

छत्तीसगढ़ में महज तीन महीने सरकार बने हुई है, इन तीन महीनों में काम बड़ा आगे बढ़ा. ऐसा लग रहा है मानों छत्तीसगढ़ में धन की बरसात हो रही है. 22 जनवरी का दिन कोई नहीं भूल सकता, 500 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद आज अयोध्या में सरयू नदी के तट पर हमारे श्रीरामलला मुस्कुरा रहे हैं.

Exit mobile version