Vistaar NEWS

Chhattisgarh: क्यों CM साय की पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने किया रीट्वीट, जानें पूरा मामला

chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा चुनावी वादों को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं. साथ ही उन्होनें प्रदेश में पिछली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. CM साय की इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है. जानें क्या है पूरा मामला-

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर CM साय ने साधा निशाना

कुछ दिनों पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक कार्यक्रम में कहा- ‘हमें वो वादे करने चाहिए, जो पूरे किए जा सके. नहीं तो आने वाली पीढ़ी के पास बदनामी के अलावा कुछ नहीं बचेगा.’ उपचुनाव और चुनाव से पहले उनके इस बयान के कई मायने निकाले गए. खड़गे के इस बयान पर CM विष्णु देव साय ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘झूठ बोलने और झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आज यह सच्चाई स्वीकार कर ही ली कि उनकी पार्टी द्वारा किए गए तमाम लोक – लुभावन वादे फर्जी होते हैं.’

उन्होंने आगे कहा- ‘कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों उसके वादों की तरह ही नकली होते हैं. पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में भी कोई वादा पूरा नहीं कर जनता के साथ विश्वासघात किया था. जनता ने काठ की उस हांडी को दोबारा नहीं चढ़ने दिया. कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता से आउट कर दिया. कांग्रेस जहां भी होती है, वह भरोसे का संकट पैदा कर देती है. विश्वास की हत्या करती है. जबकि भाजपा में ‘मोदी गारंटी’ का मतलब ही होता है गारंटी पूरी होने की गारंटी है.’

ये भी पढ़ें-  सुकमा में नक्सलियों की कायराना हरकत, साप्ताहिक बाजार की ड्यूटी पर तैनात जवानों पर किया हमला

‘हमारी भाजपा सरकार ने मात्र 10 महीने में “मोदी की गारंटी” के अनेक प्रमुख वादों को पूरा किया है. हमने जो कहा, उससे अधिक करने की कोशिश हमेशा की है. खड़गे जी ने कर्नाटक के संदर्भ में “उतना ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें” वाला बयान देकर कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है. खड़गे जी ने कांग्रेस की ठगी को स्वीकार कर वस्तुस्थिति से देशवासियों को अवगत कराया है. खड़गे जी को अंतरात्मा की आवाज सुनते हुए परिवार विशेष का मोहरा बनने से अब इनकार कर देना चाहिए.’

पूर्व CM भूपेश बघेल ने किया रीट्वीट

CM विष्णु देव साय की इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने लिखा- ‘दिल्ली से आई स्क्रिप्ट ट्वीट तो कर दी. जवाब हम नहीं देंगे आपको. अपने ट्वीट पर जनता के जवाब पढ़ लें मुख्यमंत्री जी! बाकि ‘अपराधगढ़’ बनाने के बाद आप चैन से कैसे सो पा रहे हैं? ओह हां! आप पर तो ‘गृहमंत्री शासन’ लागू है.’

बता दें कि महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव होना है, जबकि कई राज्यों में उपचुनाव. झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषाणाओं को लेकर बयान दिया था.

ये भी पढ़ें- खेलेगा बस्तर-बढ़ेगा बस्तर: CM विष्णु देव साय ने किया बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का अनावरण

Exit mobile version