Vistaar NEWS

Chhattisgarh: साय सरकार का बड़ा फैसला, नक्सल प्रभावित जिलों में जिला निर्माण समिति का गठन

CG News

CM विष्णु देव साय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार राज्य में विकास की गति को बढ़ाने का दावा कर रही है. वहीं साय सरकार बस्तर में सबसे ज्यादा फोकस रख रही है. अब इसी बीच राज्य सरकार ने बस्तर में निर्माण कार्य में और तेजी लाने का फैसला लिया है. इसके तहत बस्तर संभाग के तीन नक्सल प्रभावित जिलों में जिला स्तर पर निर्माण समितियों का गठन किया गया है.

बस्तर के तीन जिलों में निर्माण समिति

साय सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में जिला निर्माण समिति का गठन किया है. विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ये निर्णय लिया गया है, बता दें कि कलेक्टर जिला निर्माण समिति के अध्यक्ष होंगे.

ये भी पढ़ें- जमीन हड़पने के लिए माफिया ने बनवा दिया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, महिला बोली- मैं जिंदा हूं…8 साल से दे रही सबूत

CM विष्णु देव साय ने पोस्ट कर दी जानकारी

सीएम विष्णुदेव साय ने X पोस्ट कर इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि- नक्सल प्रभावित जिलों में विकास को नई गति! सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में निर्माण कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार ने “जिला निर्माण समिति” के गठन को स्वीकृति दी है. हमारी सरकार में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनता के पैसों से होने वाले निर्माण कार्यों की निगरानी, मूल्यांकन और बेहतर क्रियान्वयन हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह समिति विकास, विश्वास और पारदर्शिता के मूल सिद्धांतों को सशक्त करते हुए, इन जिलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगी.

Exit mobile version