Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले त्रिवेणी संगम राजिम में आज जानकी जयंती का पर्व मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय के साथ विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा राजिम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राजीव लोचन भगवान के दर्शन किए और गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद मुख्य मंच में दीप प्रज्ज्वलित कर जानकी जयंती समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में संत गणों की मौजूदगी रही.
हमारी सरकार में राजिम कुंभ कल्प का हुआ शुभारंभ – सीएम विष्णुदेव साय
राजिम कुंभ कल्प के मुख्य मंच से सीएम विष्णुदेव साय ने समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राजिम कुंभ कल्प की बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ जिसका हमारी सरकार में शुभारंभ हुआ है. इसके अलावा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में और उस समय भी धर्मस्व मंत्री के रूप में काम कर रहे बृजमोहन अग्रवाल ने अपने विशेष प्रयासों से राज्य के राजिम कुंभ कल्प की पहचान पूरे देश में दिलाई है.
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गौ हत्या बंद करने की मांग उठाई, 10 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान
पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने उमड़ा लोगों का हुजूम
वहीं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जैसे ही राजिम पहुंचे, चारों ओर श्री “शिवाय नमस्तुभ्यम” की आवाज गूंजने लगी. पंडित प्रदीप मिश्रा की एक झलक पाने लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा. इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जहां माता जानकी ने स्वयं भगवान शंकर के शिवलिंग का निर्माण किया. आज वह शिवलिंग कुलेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि प्रयाग व हरिद्वार जैसा कुंभ लगा है, निश्चित ही ऐसी पवित्र भूमि में कथा करने का अवसर मिलेगा तो जरूर कथा करने की बात की है.