Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, बोले- बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का होगा खात्मा

Chhattisgarh News

सीएम विष्णु देव साय

Chhattisgarh News: जिला दंतेवाड़ा व बीजापुर बार्डर पर सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 9 जवान मारे गए थे, जिसे लेकर CM विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद सिमटते जा रहा है. बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा.

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का होगा खात्मा

नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता को लेकर सीएम ने कहा कि नक्सलवाद सिमटते जा रहा है. बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा होगा. छत्तीसगढ़ सरकार को लगातार नक्सलीयों के खिलाफ लड़ाई में सफलता मिल रही है. जब से हम लोग सरकार में आए हैं तब से लगातार सफलता मिल रही है. अभी सरकार को मात्र 8 महीने हुए हैं, लेकिन 8 महीने में ही हमने नक्सल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि इस 8 महीने में गृह मंत्री अमित शाह दो बार छत्तीसगढ़ में आकर हमारे प्रदेश के जवानों और सैनिक बल का हौसला अफजायी किए हैं. डबल इंजन का लाभ छत्तीसगढ़ को मिल रहा है. हम लोग बहुत मजबूती के साथ नक्सली के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खैरागढ़ में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान, 25000 लोगों को जागरूक कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

सीएम ने शिक्षकों को दी बधाई

सीएम विष्णुदेव साय ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर मैं प्रदेश के समस्त राष्ट्र के निर्माता कहे जाने वाले शिक्षकों को बधाई देता हूं. आज राजभवन में माननीय राजपाल के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया. तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. बाकी हर जिले से 2-2 उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिक्षक राष्ट्र के निर्माता कहे जाते हैं.  यह देश को और प्रदेश को सच्चा नागरिक गढ़ के देते हैं… मैं पूरे प्रदेश के शिक्षकों को और जो उत्कृष्ट शिक्षक जिनका सम्मान हुआ उन सभी को बधाई देता हूं.

Exit mobile version