Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना की 6वीं क़िस्त की जारी, एप भी किया लॉन्च

Chhattisgarh news

सीएम विष्णु देव साय ने जारी की राशि

Chhattisgarh News: सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को जगदलपुर से रक्षाबंधन का तोहफा दिया. सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त की राशि हितग्राहियों के खातों में डाले.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ हुआ. साथ ही 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का ऋण का भी वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें- शहीद भरत साहू के घर पहुंचे अरुण साव, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, बोले- शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

महतारी वंदन एप किया लॉन्च

साय सरकार महतारी वंदन योजना से जुड़ा एक एप लॉन्च किया है.ये एप महिलाओं को उनके खाते में आने वाली राशि की पूरी जानकारी देगा.साथ ही साथ योजना का पैसा कब और किस अकाउंट में आया इसके बारे में जानने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही साथ एप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो महिलाओं से संबंधित चीजों का अलर्ट देगा.

महतारी वंदन योजना में यदि किसी हितग्राही की मृत्यु हो जाए तो इसकी सूचना एप के माध्यम से दी जा सकती है. साथ ही साथ यदि किसी के खाते में पैसा नहीं आ रहा है या फिर कोई दूसरी तरह की समस्या है तो घर बैठे ही ना सिर्फ महिलाएं इसकी शिकायत कर सकती हैं बल्कि उसका समाधान भी मिलेगा.

 

Exit mobile version