Vistaar NEWS

Chhattisgarh: ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए CM विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा, मिलेंगे इतने करोड़

Chhattisgarh News

सीएम साय ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने ऐलान किया कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से बड़ा इनाम दिया जाएगा. यदि छत्तीसगढ़ का कोई खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतता है, तो उसे 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसी तरह, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

सीएम ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में 2021-22 और 2022-23 के लिए 97 खिलाड़ियों को कुल 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की। इसके अलावा, 502 पदक विजेता खिलाड़ियों के बैंक खातों में 60.33 लाख रुपये वितरित किए गए। इस प्रकार, कुल मिलाकर खेल दिवस पर राज्य सरकार ने 1 करोड़ 36 लाख 33 हजार रुपये की राशि खिलाड़ियों को वितरित की.
ये भी पढ़ें- पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने भतीजे के साथ आर्गन डोनेट करने का लिया फैसला, बोले- छत्तीसगढ़ में अंगदान को बढ़ावा देने की जरूरत
समारोह में विभिन्न खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान, शहीद विनोद चौबे सम्मान, और मुख्यमंत्री ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, जैसे केबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, और खेल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से राज्य के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे.
Exit mobile version