Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस पर की कई घोषणाएं, क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत, जानिए किसे मिलेगी फ्री में UPSC की कोचिंग

Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इसके बाद परेड की सलामी ली. सीएम साय ने आज सवेरे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कई बड़ी घोषणाएं की.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी घोषणायें

1. क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने का ऐलान किया है.

2. सीएम साय के मुताबिक ST, SC, OBC कैंडिडेट्स को UPSC को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी.

3. नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा के लिए नक्सल क्षेत्र में 29 नए पुलिस कैंप खोले जाएंगे

4. अगले 5 साल तक गरीब परिवारों को मुफ्त में मिलेगा अनाज.

5. दिल्ली में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या 50 से बढ़कर 185 कर दी गई. साथ ही दिल्ली में निवास करने पर छात्रों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा ताकि वह रेंट का किराया चुका सकें.

6. राजधानी के नालंदा परिसर की तर्ज पर 13 और नगरी निकायों में सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी तैयार की जाएगी.

7. रायगढ़ में स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, हॉकी मैदान और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक 31 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रायपुर पुलिस ग्राउंड में CM विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

8. बलौदा बाजार में 14 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम परिसर का निर्माण किया जाएगा.

9.जशपुर जिले के कुनकुरी में 33 करोड़ 60 लख रुपए की खेल स्टेडियम बनेगा.

10. नई शिक्षा नीति के तहत 18 स्थानीय भाषाओं में प्राइमरी स्कूल में पढ़ने का निर्णय लिया गया.

11. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ग्रीन स्कूल तैयार किया जा रहा.

12. उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के लिए ‘छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन’ का गठन किया गया.

13. IIT की तर्ज पर प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी संस्थान खुलेंगे, पहले चरण में रायपुर रायगढ़ बस्तर कबीरधाम और जशपुर में प्रौद्योगिकी संस्थान खुलेंगे.

14. स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए संभाग स्तर पर एम्स की तर्ज पर CIMS खोलने का निर्णय लिया गया है.

15. औद्योगिक अवसरों को बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा.

16. कोरबा-बिलासपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया.

17. छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.

18. राज्य नीति आयोग द्वारा अमृतकाल विज़न @2047 किया जा रहा.

Exit mobile version