Vistaar NEWS

Chhattisgarh: पीएम मोदी से CM विष्णुदेव साय ने की मुलाकात, छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट और नक्सल विरोधी अभियानों पर दी जानकारी

Chhattisgarh News

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.

छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट व नक्सली विरोधी अभियान की दी जानकारी

छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी.

ये भी पढ़ें- बलौदाबाजार हिंसा मामले पर मायावती ने जताई चिंता, छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना

नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है.  इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है.

Exit mobile version