Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

Chhattisgarh News

अटल जी को नमन

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां अपने निवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.  इस मौके पर डॉ. रामप्रताप सिंह भी मौजूद रहे. और वही भाजपा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनायी अटल बिहारी की पुण्यतिथि.

CM विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि श्रद्धेय स्वर्गीय अटल जी हमारे राज्य निर्माता है.  छत्तीसगढ़वासियों का उनसे विशेष लगाव है.  उन्होंने इस भौगोलिक क्षेत्र को नए राज्य के रूप में देकर प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान किया.  वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.  पत्रकार, कवि और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में हो या विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अमिट छाप छोड़ी है. उनके प्रधानमंत्री रहते हुए देश में अनेकों ऐसी योजनाएं लागू की गई, जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी.  श्रद्धेय स्वर्गीय अटल जी भारत के हर एक नागरिक की स्मृतियों में है.

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपाई की पुण्यतिथि आज अवंती विहार स्थित अटल चौक में मनाई गई, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा की अटल बिहारी बाजपाई ने कभी सत्ता की चिंता नहीं की, उन्होंने हमेशा सिद्धांत की राजनीति की.  बता दे की बाजपाई विश्व के अकेले ऐसे नेता थे जिन्हे अजातशत्रु भी कहा जाता था.  वही पूर्व सांसद सुनील सोनी ने कहा की अटल जी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे लेकिन सभी राजनीतिक दल के नेताओ से उनका विशेष स्नेह एवं लगाव था.

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाजारों में बिक रही धान की बालियों से बनी राखी, देशभर में है भारी डिमांड

भारत कही से भी कमजोर राष्ट्र नही है – अटल बिहारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा की आज हम लोग अपने नाम के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का नाम लिख रहे है तो ये सिर्फ बाजपाई की देन है.  रायपुर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने बताया की अटल जी ने परमाणु परीक्षण के माध्यम से पूरे विश्व को ये संदेश दिया की भारत कही से भी कमजोर राष्ट्र नही है. कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री किशोर महानंद,जिला महामंत्री सत्यम दुआ, अंजय शुक्ला, उमेश घोरमोड़े, अमरजीत चावला, अकबर अली ने भी संबोधित किया. आभार प्रदर्शन पार्षद संतोष साहू द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता हुए शामिल

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद बिंदु महेश्वरी, राजकुमार राठी,खेम सेन,मित्रसेन धिमान, गोपी साहू,जगदीश आहूजा, कमलेश शर्मा, सुनील कुकरेजा, अनूप केलकर, रविंद्र सिंह,संतोष साहू,जितेंद्र नाग, किशोर नायक, जयराम कुकरेजा, विकास मिश्रा, मनीष पंजवानी, मनोज खुडीया,सोनू सलूजा, रामलाल साहू, हेमलाल भारती, अखिल चटर्जी,रमेश ठक्कर, दलविंदर सिंह बेदी, रजनी सेंडे, विकास मिश्रा,अजय पाणिकर, लक्ष्मण चौहान सहित सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Exit mobile version