Vistaar NEWS

Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय ने PM और छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ शेयर की फोटो, बृजमोहन अग्रवाल दिखे गायब

Chhattisgarh News

सीएम ने शेयर की तस्वीर

Chhattisgarh News: आज PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद CM विष्णुदेव ने X पर पोस्ट किया कि इस तस्वीर में छत्तीसगढ़ के 10 भाजपा सांसदों में से 7 सांसद नजर आए. तस्वीर से केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और संतोष पांडे भी गायब थे, लेकिन चर्चा बृजमोहन अग्रवाल की होने लगी की वो तस्वीर से गायब क्यों है.

सीएम विष्णुदेव साय ने X शेयर की तस्वीर, बृजमोहन रहे गायब

“आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई”

पहले भी हो चुकी है, क्रॉप पॉलिटिक्स

बता दें कि इसके पहले भी ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पहुंचे थे. इसके बाद अपने-अपने राज्य वापस लौट गए. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे थे. ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ है. लेकिन दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट में एक दूसरे को क्रॉप कर दिया गया है. बृजमोहन के पोस्ट में सीएम विष्णु गायब है, और सीएम विष्णु के पोस्ट में बृजमोहन गायब है.

Chhattisgarh News

Exit mobile version