Vistaar NEWS

Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय ने जशपुर में की भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत, 100 लोगों को दिलाई सदस्यता

Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय ने दिलाई सदस्यता

– कुंदन सिंह 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने जशपुर जिले के दौरे के दौरान आज अपने गृह निवास बगिया में पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने 100 लोगों को भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता दिलाई.

सीएम ने जशपुर में 100 लोगों को दिलाई सदस्यता

मुख्यमंत्री साय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में 50 लाख लोगों को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत हर कार्यकर्ता को 100 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का निर्देश दिया गया है. विधायकों और सांसदों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत भाजपा के विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में 10,000 लोगों को और सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्रों में 20,000 लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

साय ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुट जाना चाहिए, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिले और राज्य में भाजपा की सरकार बने.

Exit mobile version