Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: किसानों को इस दिन मिलेगी धान की अंतर राशि, लोकसभा चुनाव से पहले सीएम साय का बड़ा फैसला

Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय(फाइल फोटो)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के किसानों को अब धान की अंतर राशि 917 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दी जाएगी. लोकसभा चुनावों में किसानों को साधने के लिए सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के किसानों को एक साथ धान की अंतर राशि देने की घोषणा की है.

12 मार्च को किसानों को मिलेंगे धान के बाकी 917 रुपये

छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की शेष राशि 917 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 12 मार्च को दिए जाने की उम्मीद है. वहीं इससे पहले 9 मार्च को रायपुर में किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले साधने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टंक राम पटेल ने बताया कि किसान महासम्मेलन में दो लाख किसान और पदाधिकारी पहुंचेंगे, जिन्हें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सम्बोधित करेंगे. इस दिन सभी ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम भी होंगे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा भी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जेपी नड्डा से बोले- मुझे चुनावी कर्तव्यों से करें मुक्त

आचार संहिता लगने से पहले दी जाएगी राशि

दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते जल्द ही आचार संहिता लागू हो सकती है. इसलिए राज्य की बीजेपी सरकार आचार संहिता लगने के पहले 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि देने जा रही है, जो 13000 करोड़ रुपए होगी. छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि किसानों को समर्थन मूल्य के अतिरिक्त जो राशि दी जाने वाली है, उसे एकमुस्त दिया जाएगा.

Exit mobile version