Vistaar NEWS

Chhattisgarh Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज, 16 महीनों से जेल में हैं बंद

Chhattisgarh News

सौम्या चौरसिया

Chhattisgarh Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. मंगलवार को जमानत याचिका पर रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया. इस मामले में सौम्या चौरसिया पिछले 16 महीनों से जेल में बंद है.

12 अप्रैल को दूसरी जमानत याचिका पर हुई थी सुनवाई

दरअसल 12 अप्रैल को राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की दूसरी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं आज उनकी याचिका खारिज कर दी गई है. सौम्या चौरसिया के वकील कैलाश भादुड़ी ने बच्चों की परवरिश के आधार पर बेल मांगी थी. वहीं ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने केस की पैरवी की थी.

ये भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै ने हासिल की 202वीं रैंक

16 महीनों से जेल में बंद है सौम्या चौरसिया

पिछली कांग्रेस सरकार में अफसर रहीं सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वे सेंट्रल जेल रायपुर में बंद हैं.  इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट में भी चौरसिया की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.

Exit mobile version