Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी ने इंसानियत की एक मिसाल पेश की है. भाटापारा से बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर अर्जूनी खमरिया के बीच में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दोनों युवक सड़क किनारे पड़े मिले और मदद के लिए तड़प रहे थे. घायल युवकों को अपनी गाड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- वक्फ अधिनियम में संशोधन आज के समय की आवश्यकता, कांग्रेस कर रही राजनीति – बोले अरुण साव
दुर्घटना में घायल दो युवकों को कलेक्टर ने पहुंचाया अस्पताल
कलेक्टर दीपक सोनी जब उस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्होंने इस हादसे को देखा और बिना किसी देरी के तुरंत अपनी गाड़ी को रोका. उन्होंने घायलों की स्थिति को समझा और उन्हें तुरंत अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से साफ जाहिर होता है कि कलेक्टर दीपक सोनी ने केवल एक प्रशासक के रूप में बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी अपना फर्ज निभाया, उन्होंने यह दिखाया कि आपात स्थिति में किस तरह से मानवता की भावना को प्राथमिकता देनी चाहिए. इस घटना के बाद, कलेक्टर की इस त्वरित प्रतिक्रिया और मानवीयता की प्रशंसा चारों ओर हो रही है. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना के प्रति कलेक्टर के संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की है. यह घटना प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करती है, और यह संदेश देती है कि आपदा के समय में, हर व्यक्ति की मदद करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.