Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कल कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी. कांग्रेस अपनी पहली सूची में 100 उम्मीदवारों का नाम जारी कर सकती है. वही छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर नामों की घोषणा हो सकती हैं.
ये लोग होंगे बैठक में शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. वही छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी शामिल होंगे.
कांग्रेस इतने सीटों पर जारी करेगी नाम
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है. पहली सूची में कांग्रेस पार्टी लगभग 100 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर भी नामों का ऐलान होने की संभावना है. लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चेहरा कांग्रेस पार्टी में तय कर लिया है, बस सीईसी की बैठक में मुहर लगना बाकी है.
ये भी पढ़ें – मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस रावण दल, राम दल है BJP
बीजेपी ने कि 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गजों को मैदान पर उतार दिया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. 11 लोकसभा प्रत्याशियों के साथ सह प्रभारी नितिन नबीन ने बैठक भी कर ली है. सभी उम्मीदवारों को नितिन नबीन ने दिशा-निर्देश भी दिया है.