Vistaar NEWS

Chhattisgarh: देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Chhattisgarh News

कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय

Chhattisgarh News: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां कांग्रेस पार्टी अपने विधायक की गिरफ्तारी पर 24 तारीख को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है वहीं आज फिर से देवेंद्र यादव की रिमांड को 7 दिन बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते कांग्रेस में आक्रोश का पहाड़ टूटा है. विधायक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई.

24 अगस्त को प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस संगठन में गुस्से की आग भभक रही है.विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त की शाम गिरफ्तार किया गया. विधायक की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर बवाल मचाया. आज कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई और तय किया गया कि 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. दरअसल बलौदा बाजार मामले में विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने विधायक पर अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की. विधायक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की आज बैठक बुलाई गई. बैठक में जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन और सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा कांग्रेस के विधायकों ने केंद्रीय जेल पहुंचकर विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात भी की.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी फिर भाई की हत्या की, अब जेल से बाहर आने के बाद शख्स ने प्रेमिका को भी मार डाला

अन्य विधायक व नेताओं पर लटक रही गिरफ़्तारी की तलवार

अब देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से अन्य विधायक और पूर्व मंत्रियों के ऊपर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. ऐसे में प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस भी दबाव बनाने की तैयारी कर रही है.. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने गलत धाराओं में फंसा रही है..बिना FIR किए उनकी गिरफ्तारी की गई और पूरे विधायक दल ने बड़ी चिंता व्यक्त की है..जो अन्याय किया गया है उसका मुकाबला कांग्रेस करेगी..24 अगस्त को सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधायक की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे.

देवेन्द्र यादव मामले पर किरण सिंहदेव बोले- मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासत का लेवल हाई चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में पूरे मामले को लेकर ठन गई है. पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बार-बार लॉ एंड आर्डर का विषय उठता था, कि लॉ एंड आर्डर नहीं है. किसी को ट्रेस नहीं किया जा रहे. किसी को पूछा नहीं जा रहा है. तेज गति से जब इसमें सभी प्रकार के संज्ञान लिए जा रहे हैं. जिनकी संलिप्तता है, उन पर कार्रवाई होगी. जुडिशरी प्रोसीजर है. जुडिशरी प्रोसीजर में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को आज कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. 27 अगस्त तक रिमांड बढ़ा दी गई. कांग्रेस का कहना है कि वह न्यायालय का दरवाजा भी. हालांकि देखना होगा कि कांग्रेस की तैयार रणनीतियों का असर कितना पड़ता है और राज्यपाल से मुलाकात के बाद देवेंद्र यादव को कितना न्याय मिल पाता है.

Exit mobile version