Vistaar NEWS

Raipur के ITBP कैंप में कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Raipur

शव

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा स्थित ITBP 38वीं बटालियन कैंप में कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसकी जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर हत्या का खुलासा किया.

कॉन्स्टेबल ने ASI को मारी गोली

घटना आज सुबह 9 बजे की बताई जा रही है, जहां खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरोपी आरक्षक सरोज यादव ने अपने ASI देवेंद्र कुमार दहिया पर इंसास रायफल से करीब 18 राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर और अंबिकापुर नगर निगम में MIC का हुआ गठन, इन पार्षदों के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

ASI ने गाली देते कॉन्स्टेबल को लगाई थी फटकार

इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, बता दें कि वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने गाली देते हुए कॉन्स्टेबल को फटकार लगाई थी. वहीं मौके पर मौजूद ITBP जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई. आरोपी आरक्षक को बाकी जवानों ने कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा. रायपुर ग्रामीण ASP ने इस घटना की पुष्टि की है.

Exit mobile version