Vistaar NEWS

Chhattisgarh: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक पर दीपक बैज ने साधा निशाना, बोले- चुनाव को देखते हुए भाजपा जनता को दे रही लालच

Chhattisgarh News

पीसीसी चीफ दीपक बैज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर वर्किंग प्लानिंग बनाई गई. इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई. वहीं, सीएम ने बैठक को संबोधित किया. जहां उन्होंने ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पिछले 6 महीने में किए गए काम गिनाए. वहीं इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज निशाना साधा है.

चुनाव को देखते हुए बीजेपी जनता को दे रही लालच – दीपक बैज

बीजेपी कार्यसमिति बैठक में सीएम के सम्बोधन पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी चुनाव को देखते हुए जनता के हर वर्ग को साथ लाने के लिए लालच देने का काम कर रही है. गैस सिलेंडर ही क्यों बिजली बिल इतना बड़ा हुआ है, उसको कम करेगी या नहीं? 3 लाख रोजगार देने की बातें भी कही गई थी. सरकार पिछले 7 महीने में हर मोर्चे पर फेलियर रह चुकी है.

ये भी पढ़ें- 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने CM विष्णुदेव साय से की मुलाकात

रोका छेका योजना को बंद किया, जिससे घटनाएँ बढ़ गई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रोका छेका योजना को बंद करने पर कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांग्रेस ने रोका छेका योजना शुरू की थी. सरकार में इन सब योजनाओं को बंद कर दिया. जिसके बाद ऐसी बाद घटनाएँ बढ़ गई है. इसकी ज़िम्मेदार भारतीय जानता पार्टी है.

वित्त मंत्री से संभल नहीं रहा विभाग

16वीं वित्त आयोग की बैठक को लेकर दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि एक तो वित्त मंत्री से विभाग संभल नहीं रहा है, सोलह हज़ार करोड़ से ज़्यादा कर्जा में छत्तीसगढ़ को डूबा दिया है. फिर युवाओं को बोला जाता है नौकरी नहीं है. ये वित्त मंत्री 2047 का प्लान कर रहे है तब तक ख़ुद रहेंगे की नहीं रहेंगे इसकी कोई गैरेंटी नहीं है, मतलब ऐसा वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ को मिलेगा तो यह भगवान भरोसे ही है.

Exit mobile version