Chhattisgarh News: नवा रायपुर में नामकरण को लेकर बीजेपी द्वारा गठित समिति पर कांग्रेस ने तंज कसा है, इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बयान दिया है कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है उसके बाद सरकारी योजनाओं को बंद करना, नाम को बदलना सिर्फ इसी काम में टाइम पास कर रहे हैं.
अमित शाह को इतनी चिंता है,तो शराब बंदी क्यों नहीं करते – दीपक बैज
नशे की खिलाफ सख्ती को लेकर अमित शाह द्वारा ली गई बैठक. इस बैठक को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह को इतनी चिंता है तो शराब बंदी क्यों नहीं करते. जनता की इतना ही चिंता है तो शराबबंदी कर देना चाहिए क्यों नहीं कर रहे हैं. शराब से बीजेपी के नेताओं को कमीशन जा रहा है और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं. अमित शाह का बयान छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाला बयान है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, युवक के गले में बोतल घुसाकर की हत्या
बड़े चेहरे मैदान में उतरेंगे, युवाओं से काम लेंगे
कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा. बड़े चेहरे मैदान में उतरेंगे, युवाओं से काम लेंगे. हम लोगों ने शुरुआत कर दी है सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ सड़क की लड़ाई लड़ना है. जनहित के मुद्दे उठाना है इसलिए मजबूत कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है. बीजेपी संगठन खुद नहीं चला पा रहे हैं और कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.
बढ़ते दबाव को देखते हुए ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया गया
कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू किए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अटल बिहारी की सरकार में ओल्ड पेंशन को बंद किया गया. कर्मचारी हित की बात करते रहे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन योजना लागू की गई. आज बढ़ते दबाव को देखते हुए ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया गया. उसमें भी नाम बदल दिए कोई नया चीज नहीं है.