Vistaar NEWS

Chhattisgarh: डिप्टी CM अरुण साव का जन्मदिन आज, जनता को दी 2 करोड़ की सौगात, लोगों ने लड्डुओं से तौल कर किया मुंह मीठा

chhattisgarh

डिप्टी CM अरुण साव का जन्मदिन

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव का आज जन्मदिन है.  वह अपने गृह जिला और निर्वाचन क्षेत्र में निवासियों के जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे पर डिप्टी CM अरुण साव सुबह-सुबह वृद्धा आश्रम पहुंचे. इसके बाद रतनपुर में मां महामाया मंदिर पहुंचे. यहां मातारानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.  साथ ही मंदिर में सफाई मित्रों का पद प्रक्षालन कर सम्मान भी किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों को करोड़ों की सौगात देते हुए उनके अपने घर की चाबी भी सौंपी.

डिप्टी CM अरुण साव का जन्मदिन आज

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज अपना जन्मदिन गृह जिले में मना रहे रहे हैं. सुबह-सुबह वृद्ध आश्रम पहुंचकर उन्होंने बुजुर्गों से  सौजन्य भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही वह रतनपुर में मां महामाया के मंदिर पहुंचे. यहां मां महामाया देवी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इसके बाद मंदिर परिसर में सफाई मित्रों का पद प्रक्षालन कर सम्मान किया.

लड्डुओं से तौला

डिप्टी CM अरुण साव के जन्मदिन के मौके पर उन्हें लड्डुओं से तौला गया. इसके बाद लड्डुओं से सभी का मुंह मीठा किया गया.

ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh में CGPSC के छात्रों से ठगी! UPSC-PSC कोचिंग के नाम पर 18 लाख लेकर दंपति फरार

2 करोड़ की सौगात

डिप्टी CM अरुण साव ने अपने जन्मदिन के मौके पर जनता को 2 करोड़ रुपए की सौगात दी. उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों को उनके ‘सपनों के मकान’ की चाबी सौंपी. साथ ही 30 लाख रुपए के 6 ई रिक्शा भी दिए. इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन सामाजिक संगठनों के अधिकारियों और लोगों ने उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी.

‘पुराने वैभव को वापस लाने के लिए वचनबद्ध’

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की नगरी के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए वचनबद्ध हैं. पिछले 10 महीने में लगभग 6 करोड़ की राशि से विकास किया गया है. आगे भी पूरी ईमानदारी से काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Raipur News: नगर निगम की MIC मीटिंग आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

डिप्टी CM अरुण साव अपने जन्मदिन के मौके पर आज कई अलग-अलग स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह लोरमी में महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होंगे.

Exit mobile version