Vistaar NEWS

Chhattisgarh: डिप्टी सीएम अरुण साव ने अहिवारा में 2.68 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Chhattisgarh News

अरुण सव ने किया भूमिपूजन

Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज दुर्ग जिले के अहिवारा में दो करोड़ 68 लाख 94 हजार रुपए के 41 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इनमें 17 लाख 84 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित नगर पालिका भवन में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण तथा अहिवारा नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में दो करोड़ 51 लाख दस हजार रूपए लागत के 40 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक भी वितरित किए.

कबीर प्रागट्य उत्सव में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव

डिप्टी सीएम अरुण साव अहिवारा में कबीर भवन में आयोजित सदगुरू कबीर प्रागट्य उत्सव में भी शामिल हुए. उन्होंने मुख्य अतिथि की आसन्दी से उत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीर की वाणी में जीवन दर्शन मिलता है. कबीर की वाणी को घर-घर तक पहुंचाएं और जीवन में आत्मसात करें. डिप्टी सीएम अरुण साव ने अहिवारा के लोगों को भरोसा दिलाया कि वहां के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी. उन्होंने अहिवारा में सिविल न्यायालय की स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को 50 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा.

ये भी पढ़ें- CM विष्णुदेव साय ने नए कानूनों पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन

विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने सदगुरू कबीर प्रागट्य उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर की वाणी सभी समाज को जोड़ने की है. कबीर के अनुयायी सभी समाज के लोग हैं. नगर पालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकर ने अहिवारा के कबीर चौक का सौंदर्यीकरण पालिका की ओर से पांच लाख रूपए की लागत से कराने की घोषणा की. इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षदगण, नगर के गणमान्य नागरिक एवं कबीर प्राकट्य उत्सव के आयोजक महंत लीलाधर साहू सहित अन्य महंतगण एवं बड़ी संख्या में कबीरपंथी उपस्थित थे.

Exit mobile version