Vistaar NEWS

Chhattisgarh: रेप मामले में कार्रवाई को लेकर कोलकाता में भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, जगदलपुर में मेकाज के डॉक्टरों ने किया समर्थन

Chhattisgarh News

मेकाज के डॉक्टरों ने किया हड़ताल

Chhattisgarh News: 2 माह पहले कलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कालेज में पढ़ने वाली सेकेंड ईयर की छात्रा के साथ रेप करने के साथ ही उसकी हत्या कर दी गई, इस घटना से देश में एक बार फिर से अनाचारियों के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई, जहाँ मामले की जांच करने के साथ ही निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही गई, लेकिन मामले को 2 माह होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण कोलकाता के डॉक्टर भूख हड़ताल में बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे है, वही इस मामले में एक बार फिर से न्याय के लिए चल रहे अभियान को देखते हुए मेकाज के यूडीएफए ने भी अपना समर्थन देते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे है.

जगदलपुर में मेकाज के डॉक्टरों ने हड़ताल का किया समर्थन 

बताया जा रहा है कि RG Kar मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप एवं हत्या की वीभत्स घटना के 2 माह बाद भी अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है, पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स भूख हड़ताल में बैठे है, UDFA छत्तीसगढ़ ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है एवं भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स को अपना पूर्ण समर्थन दिया है, UDFA छत्तीसगढ़ ने राज्य भर में डॉक्टर्स से अपील की है की वे सारे मेडिकल कॉलेज एवं अन्य अस्पतालों में ब्लैक रिबन बांध कर एक दिन के लिए काम करे और पीड़िता के लिए न्याय की पुकार का समर्थन करे, स्व बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सभी डॉक्टर्स ने इस मुहिम में हिस्सा लिया और ब्लैक रिबन बांध कर काम करते हुए महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है, डॉक्टर्स के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र भी ब्लैक रिबन बांध कर कक्षाओं में उपस्थित हुए.

Exit mobile version