Vistaar NEWS

Chhattisgarh: हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला रास्ता

Chhattisgarh News

file image

Chhattisgarh News: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में आज हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है. इसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसके चलते मुसाफिरों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है या जिनका रास्ता बदल गया है उनकी सूची जारी का रेलवे ने यात्रियों से अपील की है, कि उन्हें सुविधा के लिए खेद है. सबसे बड़ी बात यह है की रेलवे मार्ग से सफर करने वाले यात्री काफी सालों से दिक्कत उठा रहे हैं, जिसके चलते हैं. उन्हें परेशानी हो रही है.

ये गाड़ियां रहेगी रद्द

01. 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस
02. 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस
03. 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
04. 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस
05. 12809 मुंबई –हावड़ा मेल express

31 जुलाई को शुरू होने वाली गाड़ियां रद्द रहेगी

01. 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
02. 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
03. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
04. 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
05. 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
06. 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस

ये भी पढ़ें- यूरोप की सबसे ऊँची चोटी पर बिलासपुर की बेटी ने लहराया तिरंगा, निशा ने कलेक्टर से की मुलाकात

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेन

01. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी.
02. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी – चांडिल-टाटा होकर चलेगी.
03. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई –हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी.
04. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी.
05. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलेगी.
06. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी.
07. दिनांक 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी.

Exit mobile version