Vistaar NEWS

Chhattisgarh: चुनाव के बाद जनता को लगेगा झटका, छत्तीसगढ़ में महंगी होगी बिजली, जल्द जारी होगा नया रेट

Chhattisgarh News

file image

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच बिजली उपभोक्ताओं को जून से बड़ा झटका लगने वाला है. घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली बिल में प्रति यूनिट 10 से 15 पैसे की बढ़ोतरी होने वाली है. छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल ने नियामक आयोग को 20 फीसदी बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गया है.

अब महंगी होगी बिजली

प्रदेश में लोगों को बिजली का झटका लगने जा रहा है. टैरिफ 20% तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. इससे बिजली 15 पैसे तक महंगी हो जाएगी. यह नियम जून से लागू होने जा रहा है, जुलाई में लोगों को बढ़ा हुआ बिल मिलेगा. चुनावी साल की वजह से बिजली की नई दरें बीते वर्ष नहीं लागू की गई थी. राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने  20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.

यूनिट           पुरानी दर           नई दर प्रति यूनिट

0 – 100         3.7                   3.80- 385
101- 200      3.9                  4.00 – 4.45
201 – 400     5.3                  5.40- 5.45
401 – 600     6.3                 6.40 – 6.45

ये भी पढ़ें- मतगणना से पहले प्रदेश बीजेपी की बड़ी बैठक, EVM समेत 26 बिन्दुओं पर हुई चर्चा

विद्युत मंडल ने नियामक आयोग को 20 फीसदी बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव 

छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल ने नियामक आयोग को 20 फीसदी बिजली बिल बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग को 4,420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताते हुए 20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.इसके पीछे यह तर्क दिया गया है, कि लाइन लॉस, बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. बिजली कंपनी हाड में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं.ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल न और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं. बिजली बिल की बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है.भाजपा सरकार के द्वारा बिजली के दरों में 20% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव महंगाई से जूझ रही जनता के ऊपर कुठाराघात है.कांग्रेस सरकार में 23 घंटा बिजली की सप्लाई होती थी जनता कभी बिजली की समस्याओं को लेकर सड़कों पर नहीं उतरा था. 5 महीने में ही बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है जनता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.

Exit mobile version