Vistaar NEWS

Chhattisgarh News: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, चार नक्सली ढ़ेर, AK-47 और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh News

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में DVC मेम्बर वर्गीश, DVC मंगतू, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश मारे गए हैं. चारों माओवादी तेलंगणा स्टेट कमेटी के बताए जा रहे हैं.

निरीक्षक शिव पाटिल ने की घटना की पुष्टि 

यह मुठभेड़ कोलामारका के जंगल में हुई है. निरीक्षक शिव पाटिल ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल, मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है, जहां पर नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए गए लान्चर और बंदूकें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के लाश मिलने की संभावना है.
वहीं एसपी गढ़चिरौली नीलोत्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ों के पास सी 60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों के संयुक्त अभियान में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें-भूपेश बघेल को कांग्रेस नेता ने मंच से सुनाई खरी-खोटी तो सीएम विष्णुदेव ने कसा तंज, कहा -“वो अपने अहंकार में कहते रह गए, मैं हूँ तो भरोसा है”

AK-47, एक कार्बाइन व विस्फोटक हुआ बरामद

इन नक्सलियों के पास से एक AK 47, एक कार्बाइन और दो देशी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार ने 36 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित कर रखा था. वहीं नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
Exit mobile version